टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने तूफानी पारी खेली और भारत को आखिरी ओवर में जाकर छक्का जड़कर जीत दिला दी. पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 5 विकेट रहते हासिल किया.