scorecardresearch
 
Advertisement

India Vs Pakistan: आ गया भारत-पाकिस्तान महासंग्राम, मुकाबले पर दुबई से लाइव शो

India Vs Pakistan: आ गया भारत-पाकिस्तान महासंग्राम, मुकाबले पर दुबई से लाइव शो

वो घड़ियां आने वाली हैं जब रगों में रवानी एक अलग तरह की कहानी लिख के जाएगी. किसी के हिस्से में रोमांच आएगा, किसी के हिस्से में खुशी, किसी के हिस्से में गम. भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबले की जब भी बात आती है, इंतजार कर रही पलकों के भीतर कुछ नम सा हो जाता है, टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में पहले ही ओवर में ही कांड हो गया था. भारत ऐसा गिरा कि उठ नहीं पाया और पाकिस्तान ऐसा चढ़ा कि बवाल कर गया. झटके खाकर भारत आगे बढ़ा और बढ़ता गया. उस वर्ल्ड कप के बाद 24 टी-20 खेल चुका है भारत. 24 में से 19 में विजय मिली है. विक्रांत गुप्ता के साथ भारत-पाकिस्तान महासंग्राम मुकाबले पर देखिए दुबई से लाइव शो. 

Advertisement
Advertisement