बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों के दौरे पर रहने को लेकर नया नियम बनाने का फैसला किया है. इस नियम के तहत, 45 दिन से ज्यादा के दौरे पर पत्नियां केवल 14 दिन और 45 दिन से कम के दौरे पर 7 दिन ही रह पाएंगी. यह कदम ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद उठाया गया है. पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि बीसीसीआई को टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए, न कि खिलाड़ियों की पत्नियों पर.