scorecardresearch
 
Advertisement

Team India की Brisbane में ऐतिहासिक जीत, ऐसे टूटा Australia का गुरूर!

Team India की Brisbane में ऐतिहासिक जीत, ऐसे टूटा Australia का गुरूर!

जो न कभी देखा-सुना गया वो काम कर गई है टीम इंडिया. रहाणे के रणबांकुरो ने वो कर दिखाया जो दुनिया की कोई भी टीम कभी नहीं कर सकी. इसलिए तो गुमान था ऑस्ट्रेलिया को कि ब्रिस्बेन में उसी का सिक्का चलेगा, यहां इंडिया के जख्मी शेरों में घेर कर ऑस्ट्रेलिया का शिकार कर लिया. जिस पिच पर कभी 250 से अधिक का लक्ष्य हासिल ही नहीं किया गया था, उस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के हौसलों की हवा निकालते हुए भारत ने 328 के लक्ष्य को भी बौना बना दिया. ये तस्वीरें, नई-नई रची गईं तकदीरें तरन्नुम बनकर फिजा में लहराएंगी. अल सुबह रोहित शर्मा साथ छोड़ गए. ये मिशन 328 के लिए बड़ा झटका था. खैर शुभमन और पुजारा ने इस झटके से इंडिया को उबारा. पुजारा जहां रॉक सॉलिड रहे. वहीं शुभमन मनचाहे अंदाज में स्ट्रोक्स लगाते रहे. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.

Advertisement
Advertisement