चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. रोहित शर्मा और शुबमन गिल की 105 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. न्यूजीलैंड ने 251 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराण हिसाब भी बराबर कर लिया.