चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर है. देशभर में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना का माहौल है. ओडिशा में रेत कला, हरिद्वार में बच्चों की शुभकामनाएं, कटिहार में नमाज, वाराणसी में यज्ञ, प्रयागराज में आरती हो रही है. हर शहर से उठी आवाज - 'जीतेगा भारत, आएगा कप'. देखें वीडियो.