भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की वापसी हो रही है. ऐसे में यह मैच इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मिशन का असली आगाज होगा. कोहली और रोहित करीब पांच महीने बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे, जबकि पंत ने पिछले ही महीने टी20 मैच खेला था.