क्रिकेट का विश्वकप शुरू हो गया है और क्रिकेट का खुमार क्रिकेट प्रेमियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट से खास लगाव रखने वाले सिरसा के सज्जन कुमार सोनी नाम के एक शख्स ने सोने से विश्वकप का प्रतीकात्मक प्रारूप बनाया है. सज्जन कुमार ने एक छोटी सी सोने की ट्रॉफी तैयार की है और इसे सुंदर रंगों से सजाया है. करीब 90 मिनट में तैयार इस मिनी वर्ल्ड कप का वजन महज 160 मिलीगाम है जबकि लंबाई 6 मिलीमीटर ही है. सज्जन कुमार लगातार 1987 से हर वर्ल्ड कप में चांदी और सोने की ट्रॉफी इसी तरह बनाते रहे हैं.
The ICC World Cup 2019 has begun and so is the craze of cricket in Indians. In one such incident, Sajjan Kumar Soni of Sirsa has made a symbolic trophy of the World Cup. The trophy is made of gold and is decorated with beautiful colors. The mini world cup trophy by Sajjan Kumar was made in 90 minutes. The weight of this mini world cup trophy is 160 milligrams and the length is 6 millimeter. Watch video.