ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क मौजूदा समय में सक्रिय क्रिकेटरों में एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही गैरी गिलमोर और ग्लेन मैकग्रा, श्रीलंका के अशंथा डिमेल, वेस्टइंडीज के वासबर्ट ड्रेक्स, और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम ये उपलब्धि थी. वर्तमान समय में इनमें से कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय नहीं है.