आईपीएल-5 के अंतर्गत शनिवार को एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए 26वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स टीम को सात विकेट से पराजित कर दिया. राजस्थान रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते सुपरकिंग्स के समक्ष जीत के 147 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे सुपरकिंग्स ने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर हासिल कर लिया.