भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से शुरू रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें मैच से पहले रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ से ठीक पहले आजतक ई सलाम ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से खास बातचीत की. सचिन ने कहा- ड्यूक्स गेंद हार्ड होती है, सीम का फर्क होता है. ड्यूक्स की सीम बाद में भी उतनी फ्लैट नहीं होती. ड्यूक्स से स्विंग कुछ वक्त के बाद शुरू होती है. चेतेश्वर पुजार शानदार खिलाड़ी हैं, टेंपरमेंट गजब का है. सारे बल्लेबाज ऋषभ पंत की तरह बैटिंग नहीं कर सकते. देखें वीडियो.