scorecardresearch
 
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचने के बाद भी टाई हो गया. जिसके बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर मेजबान इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने 26 बाउंड्री लगाई. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पूरे मैच में 17 बाउंड्री ही लगा पाई.

England won their maiden World Cup title after super over drama against New Zealand in a nail biting World Cup 2019 finals on Sunday. Notably, this was the first time a Super Over was used in a 50 over World Cup final. Chasing 16 in the Super Over, New Zealand managed 15 but England won because they scored more boundaries in the match and in the Super Over. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement