इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड की चुनौती को ध्वस्त करते हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. क्रिकेट विश्व कप के 44 वर्षों के इतिहास में पहली बार क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले इंग्लैंड कभी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था. वर्ल्ड कप शुरू होने के पहले से ही यह कहा जा रहा था कि मेजबान इंग्लैंड खिताब की दावेदार है. सही मायने में इंग्लैंड ने अपने घर पर वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका भुना लिया.