भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में भारतीय टीम अव्वल निकली. टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 124 रनों से पीटा. भारत की जीत में हर किसी ने अपना योगदान किया. रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या हर किसी ने बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया. विवार को युवराज सिंह अपने रंग में थे. युवी ने 32 गेंदों में धुआंधार 53 रन ठोके, और बड़ा स्कोर खड़ा करवा दिया. युवी ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस दौरान युवराज का स्ट्राइक रेट 165 का रहा. भारतीय कप्तान विराट कोहली जब मात्र 43 रनों पर थे, तब उनका भी कैच छूटा. जिसके बाद कोहली ने शॉट खेलना स्टार्ट किया और 83 रनों तक पहुंच गए. विराट ने अपनी शुरुआती 57 गेंदों में मात्र 43 रन बनाए थे, और आखिरी 11 गेंदों में 36 रन बनाए.