भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए. जवाब में भारत ने शुभम गिल के शानदार शतक (121*) की बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. केएल राहुल ने भी नाबाद 51 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब भारत का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा.