scorecardresearch
 
Advertisement

CWC 2019: संकट के 'शिखर' पर भारतीय टीम को लेकर क्या बोले हरभजन और गावस्कर?

CWC 2019: संकट के 'शिखर' पर भारतीय टीम को लेकर क्या बोले हरभजन और गावस्कर?

आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup)के बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे में लगी चोट ने कप्तान विराट कोहली की मुसीबत को बढ़ा दिया है. शानदार फॉर्म में दिख रहे शिखर धवन को चोट लगने के बाद वर्ल्ड कप से तीन सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया है. चोट के बाद ऐसी आशंका है कि धवन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था. उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नेथन कोल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी. भारत को लगे इस बड़े झटके पर आजतक के साथ भारत के दो पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह, लंदन से विक्रांत गुप्ता के साथ बातचीत के लिए जुड़े हैं, देखिए वीडियो.

Shikhar Dhawan has been ruled out of the 2019 Cricket World Cup for 3 weeks with a fractured thumb. He had been hit on his left thumb during match against defending champions Australia at the Oval on Sunday. Dhawan had sustained the injury on Sunday but went on to score a match-winning 117 against Australia. He had gone for a scan on Monday and the report reveals he has a fracture. Today on this major loss of Indian cricket team, former Indian cricketers, Sunil Gavaskar and Harbhajan Singh are sharing their views on Aajtak with Vikrant Gupta.

Advertisement
Advertisement