scorecardresearch
 
Advertisement

इंग्लैंड से हार के बाद बोले हरभजन- टीम इंडिया है वर्ल्ड कप जीत की बड़ी दावेदार

इंग्लैंड से हार के बाद बोले हरभजन- टीम इंडिया है वर्ल्ड कप जीत की बड़ी दावेदार

इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत ही नहीं पूरे एशियाई क्रिकेट फैंस निराश है. इस हार ने सेमीफाइनल के पूरे गणित को ही बदल कर रख दिया है. कल यानी मंगलवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बस एक मैच में जीत की दरकार है. ऐसे में आने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम की क्या रणनीति होगी. कौन सी वो चार टीमें होंगी जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी. इस पर अपनी राय रख रहे हैं भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह.

Yesterday, India lost the cricket match against England. The defeat of India against England has changed the equation for the ICC Cricket World Cup 2019 semi-finals. On Tuesday, India will go against Bangladesh. To reach in semi-finals, team India has to win just one more match. Watch Harbhajan Singh explaining the plans of team India for further matches.

Advertisement
Advertisement