वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होगीं. यह मुकाबला इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज के पास खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम सही तरीके से अभ्यास नहीं कर सकी. प्रैक्टिस का पहला सेशन बारिश की वजह से धुल गया था. जिसकी वजह से कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोर स्टेडियम में अभ्यास किया. मैनचेस्टर के इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. अब बारी विंडीज टीम पर जीत हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखने की है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मुकाबले पर बात कर रहे हैं विक्रांत गुप्ता और बोरिया मजूमदार.