scorecardresearch
 
Advertisement

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: बारिश से धुला टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: बारिश से धुला टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला गुरुवार को मैनचेस्टर में वेस्ट इंडीज से होना है. यहां पर भी  बारिश टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रही है. मैनचेस्टर के मैदान पर ड्रेनिंग फैसिलिटी अच्छी नहीं है. जिसकी वजह से भारतीय टीम का प्रैक्टिस का पहला सेशन पूरी तरह से बारिश में धुल गया. टीम इंडिया के चार  खिलाड़ियों ने इंडोर स्टेडियम में अभ्यास किया. कप्तान विराट कोहली, विजय शंकर और रविंद्र जडेजा ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने नेट्स पर 20 से 25 ओवर तक गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भारत अगर जीत दर्ज कर लेता है तो वो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. 

On Thursday India will play ICC Cricket World Cup match against West Indies in Manchester. Here, rain is back to trouble team India. On Wednesday, rain affects the practice session of team India. Due to rain, 4 players of team India did indoor practice. Captain Virat Kohli, Vijay Shankar and Ravendra Jadeja did nets practice. Watch video

Advertisement
Advertisement