विश्वकप में भारत को एक और झटका लगा है. शिखर धवन के बाद विजय शंकर भी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय़्यर और मयंक अग्रवाल को विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. इस वर्ल्ड कप में 28 साल के विजय शंकर का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. उन्हें 19 जून को साउथेम्प्टन में बारिश से प्रभावित ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोट लगी थी. दरअसल, जसप्रीत बुमराह की गेंद उनके बाएं पैर के अंगूठे पर लगी. चोट शुरुआत में ज्यादा बड़ी नहीं लग रही थी, लेकिन बाद में काफी गंभीर हो गई.
In a telling blow to the Team India all rounder Vijay Shankar has been ruled out of the World Cup 2019 due to a toe injury. While the blow at the nets off Jasprit Bumrah had not looked very serious to start with, it looks to have been aggravated.