130 करोड़ हिंदुस्तानियों का सपना लेकर अपने दल-बल के साथ इंग्लैंड पहुंच गई है टीम इंडिया. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर चिंतित नहीं है. कोहली का कहना है कि- हमने दो साल खुब मेहनत की है. अब मजा उठाने का समय है. विराट जानते हैं कि ठंडे दिमाग से अच्छी प्लानिंग की जरुरत होगी, फिर उस प्लान को अमल में लाने की. देखें वीडियो.