नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टी-20 सिरीज के तीसरे मैच में भारत की बुरी हार हुई है. इंग्लैंड ने टीम विराट को 8 विकेट से मात दी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. 20 ओवर में भारत के 6 विकेट गिरे. 156 रन तक पहुंचते-पहुंचे भारत को कई झटके लगे. टिके रहे तो कप्तान विराट कोहली. उनकी पारी भी विराट रही. लेकन जब इंग्लैंड की बारी आई तो वहां बल्लेबाज टिक गए. जोस बटलर ने रनों की बरसात कर दी और नबाद 83 रन की पारी खेली. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.