इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है. मैनचेस्टर में खेल गए इस मैच में टीम इंडिया ने 260 के टारगेट को हासिल कर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. विराट संकट के बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की. इस जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो बनकर उभरे. पंत ने शानदार 125 रनों की पारी खेली. वहीं पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. भारत की ये जीत ऐतिहासिक है. देखें एक्सपर्ट्स से खास बातचीत.
In the third ODI against England played on Sunday, the Indian team has won a spectacular victory. In this match played in Manchester, Team India achieved the target of 260 and captured the ODI series 2-1. This victory of India is historic. Watch exclusive conversation with experts.