भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल आज से साउथैम्पटन में शुरू हो रहा है. इस खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया है. लगातार बारिश के कारण पहले दिन का पहला सेशन नहीं हो पाया. हालांकि, अभी तेज बारिश रुक गई है और अब हल्की बूंदाबांदी है. वहीं, जिस पिच पर ये खिताबी मुकाबला खेला जाएगा उस पर घास है, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. इस पिच पर जितनी घास रहेगी, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को उतना ही फायदा मिलेगा. देखें बारिश और पिच पर घास को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स ने टॉस को लेकर क्या रणनीति बताई.