scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs NZ WTC Final: Southampton में काले बादल, रद्द हो सकता है आज का खेल

Ind Vs NZ WTC Final: Southampton में काले बादल, रद्द हो सकता है आज का खेल

WTC फाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया है. आज चौथा दिन है लेकिन अब तक सिर्फ 1.5 दिन का खेल ही हो पाया है. पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. दूसरे दिन 64.4 ओवर का खेल हुआ था. सिर्फ तीसरे दिन ही पूरा खेल हो पाया. बारिश के कारण आज भी खेल हो पाना मुश्किल लग रहा है. इस वक्त साउथैंप्टन में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की बारिश हो रही है. देखें वीडियो.

Sunil Gavaskar has told AajTak that there is a slight drizzle but it has been continous. The start of play is certainly going to be delayed, considering the pitch and even the square is covered at the moment. We will bring you all the latest updates regarding the weather from Southampton here. Watch the video.

Advertisement
Advertisement