scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Pak: सुपरहिट मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर

Ind Vs Pak: सुपरहिट मुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह की लहर

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में आमने-सामने हैं. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है और इससे पहले हर बार भारत ने बाजी मारी है. मैनचेस्टर में 20 साल बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप का मुकाबला खेल रही हैं. इस सुपर हिटमुकाबले को लेकर देश भर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम  पर है.  हालांकि इस पूरे मुकाबले के दौरान मैनचेस्टर का मौसम कभी भी दगा दे सकता है. यानी कि मैच के दौरान बारिश पर सस्पेंस बना रहेगा. वहीं दूसरी तरफ देश भर में छोटे बच्चे हों या बड़े, सभी भारत की जीत की दुआएं मांग रहे हैं. इतना ही नहीं सीमा पर डटे BSF के जवान भी  टीम  इंडिया की जीत के लिए नारे लगा रहे हैं.

India Vs Pakistan World Cup 2019: India and Pakistan will meet in Manchester for a much-awaited clash in World Cup 2019 to write another chapter in the glorious sporting history of the 2 nations. While India are 6-0 ahead on the World Cup record, Pakistan will look to use their unpredictable status to repeat the heroics of their 2017 Champions Trophy final win. But with the weather expected to interrupt the game, fans from both sides are praying for a full match instead of a curtailed one. Meanwhile every cricket lover in the country, be it the children or adults, all of them are praying for the victory of India. Even the the BSF soldiers from the border are cheering for team India.

Advertisement
Advertisement