scorecardresearch
 
Advertisement

IND Vs PAK: मैनचेस्टर मुकाबले पर पाकिस्तानी क्रिकेट ऐक्सपर्ट क्या बोले?

IND Vs PAK: मैनचेस्टर मुकाबले पर पाकिस्तानी क्रिकेट ऐक्सपर्ट क्या बोले?

भारत और पाकिस्तान ( IND Vs Pak) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड टैफर्ड (Old Trafford) स्टेडियम में रविवार को होने वाले बहुप्रतीक्षित आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है. लेकिन इस वर्ल्ड कप में इंगलैड का मौसम भी अपने तरीके से खेल रहा है. इंगलैंड का मौसम पहले तो मैच धोता है और फिर चिल-चिलाती धूप दिखा कर क्रिकेट प्रेमियों के मुंह चिढ़ाता है. रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे बड़े मुकाबले को लेकर आजतक लेकर आया है सबसे बड़ा पैनल जिसमें एक साथ तीन देशों से यानी भारत, पाकिस्तान और इंगलैंड से क्रिकेट जगत के कई दिग्गज सीधे चर्चा में शामिल हुए, देखिए ये महामुकाबले पर महाडिबेट.

India is to play its fourth match of ICC Cricket world cup against Pakistan on Sunday. Ind Vs Pak match will be played Old Trafford stadium situated in Manchester, England but the excitement is going on next level in both the countries. But the weather in England seems to be unfavorable. The last match of India and New Zeland washed out due to rain. the weather forecast for Sunday is showing sunny intervals with low chances of precipitation around the afternoon. Aajtak brings you the biggest panel of some big cricket personalities for one of the biggest match. Former cricketers and cricket experts will join the panel from the countries; India, Pakistan and England. Watch this super debate on India versus Pakistan match.

Advertisement
Advertisement