टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट की शुरुआत करने जा रही है. केपटाऊन में होने वाले सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में जो जीतेगा वो इस सीरीज को भी अपने नाम करेगा. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये काफी अहम मुकाबला है. टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है. खराब प्रदर्शन के चलते रहाणे को उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है. वैसे अनुभव के आधार पर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि क्या Ajinkya Rahane की जगह Hanuma Vihari को अंतिम 11 में जगह मिल पाएगी? टीम इंडिया में क्या हो सकते हैं बदलाव?