भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज़ का पहला मैच गुरुवार को खेला जाना है. नई दिल्ली में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया इतिहास रचने उतरेगी और उसकी नज़र वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होगी. पहले मैच में प्लेइंग-11 क्या हो सकती है, इसको लेकर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ संकेत दिए हैं. सबकी नज़र आईपीएल के स्टार उमरान मलिक पर हैं जो अपनी रफ्तार के दमपर टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हुए हैं. हालांकि, राहुल द्रविड़ की ओर से जो संकेत दिए गए हैं उससे नज़र आता है कि उमरान मलिक को टीम इंडिया के डेब्यू के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है.