भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून को नई दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. टीम इंडिया के लिए यहां पर इतिहास रचने का मौका है, क्योंकि भारत लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुका है और अब 13वीं जीत पर नज़र है. टीम इंडिया अगर ऐसा करती है तो यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. 13 जिसे अनलकी नंबर माना जाता है, क्या टीम इंडिया के लिए लकी साबित हो पाएगा?