बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 28 रन बना लिए थे. श्रीलंका को जीत के लिए अब भी 419 रनों की दरकार है, जो काफी असंभव दिख रहा है. बता दें कि मुकाबले के पहले दिन भारत की पहली पारी 252 रनों पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 और ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. ताजा परिस्थितियों को देखते हुए इस मुकाबले में भारत का पलड़ा काफी मजबूत लग रहा है. विक्रांत गुप्ता के साथ देखें क्रिकेट आजतक का ये एपिसोड.