scorecardresearch
 
Advertisement

Ind W Vs Pak W: T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का जीत से आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात

Ind W Vs Pak W: T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का जीत से आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात

महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत से शुरुआत की. केपटाउन में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम की जीत में जेमिमा ने अहम भूमिका निभाई. जेमिमा 53 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं ऋचा घोष भी 31 रन पर नॉटआउट लौटीं. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला भी ले लिया.

India won their ICC Women's T20 opening game against Pak by seven wickets. India scored 151 runs. Richa Ghosh, unbeaten on 31, and her partner Jemimah Rodrigues, who scored a 38-ball unbeaten 53, were the main architects of India's win. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement