टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू होने वाली नई सीरीज़ की तैयारी में जुटी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में कई खिलाड़ी अहमदाबाद भी पहुंचने लगे हैं. इस बीच टीम इंडिया के नए स्टार सूर्यकुमार यादव ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं. सूर्यकुमार यादव ने निसान की जोंगा कार खरीदी है, जो कि एक एसयूवी गाड़ी है. सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि मेरे नए टॉय हल्क को हैलो कहिए.