भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आज तीसरा मैच है.अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में दर्शकों की एंट्री नहीं है. विराट कोहली ने भारत की मैच में वापसी कराई है. उनके ताबड़तोड़ 77 रनों की बदौलत भारत 20 ओवरों में 156 रन बनाने में सफल रहा. इंग्लैंड के सामने 157 रनों का लक्ष्य है. कोहली ने पहली 25 गेंदों पर 23 और आखिरी 21 गेंदों पर 54 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Down and out going into the last five overs of the innings, skipper Virat Kohli led from the front in all-rounder Hardik Pandya’s company as the duo added 69 runs from 30 balls to take the hosts to a fighting 156/6 in the third T20 of the five-match series against England at the Narendra Modi Stadium on Tuesday.