scorecardresearch
 
Advertisement

टीम इंडिया ने की जीत के साथ मिशन वर्ल्ड चैम्पियन की शुरुआत

टीम इंडिया ने की जीत के साथ मिशन वर्ल्ड चैम्पियन की शुरुआत

भारत ने साउथैंप्टन में बुधवार को दक्ष‍िण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेटों से रौंद दि‍या. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ मिशन वर्ल्ड चैम्पियन की शुरुआत  की है. हालांकि,  यह जीत इतनी आसान नहीं थी. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज रन करने के लिए संघर्ष करते दिखे. भारत को 228 रनों का लक्ष्य मिला थे जिसे वो संघर्ष करते हुए 47.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर सकी

On Wednesday, India, in its first ICC Cricket World Cup 2019,defeated South Africa by 6 wickets. With this victory, team India has kick started mission World Cup. Though, the win against South Africa was not easy, India batsmen found struggling to take runs before the bowlers of South Africa. The target for team India was 228 runs, which they managed to achieve in 47.3 overs by losing 4 wickets.

Advertisement
Advertisement