हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 26 जून से टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी हैं, इस सीरीज में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस लिस्ट में आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह हैं. दरअसल इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई टी-20 सीरीज में इन दोनों गेंदबाजों को टीम में शामिल तो किया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं, टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण रविवार को खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में उमरान और अर्शदीप को मौका दे सकते हैं.