बस एक ही नतीजा चाहता है हिंदुस्तान, पिटे पाकिस्तान और बुरी तरह पिटे. पाकिस्तान से जो आवाजें आई हैं वो यही हैं कि कागजों पर हिंदुस्तान की टीम मजबूत है, उन्हें कोई बताए कि कागजों पर भी वही मजबूत होता है जिसकी मजबूती का डंका बजता रहा हो, जिसके पास आंकड़े हों, जिसके पास अनुभव हो. आखिर आ गया एशिया कप में भारत-पाकिस्तान सुपरहिट मुकाबला, श्वेता सिंह और विक्रांत गुप्ता के साथ देखिए दुबई से एक्सक्लूसिव कवरेज.