scorecardresearch
 
Advertisement

India Vs Zimbabwe: साफ हो गई सेमीफाइनल की तस्वीर, आखिरी लीग मैच में सूर्य ने बांधा समा!

India Vs Zimbabwe: साफ हो गई सेमीफाइनल की तस्वीर, आखिरी लीग मैच में सूर्य ने बांधा समा!

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रनों का स्कोर बनाया. सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर यहां अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और तूफानी फिफ्टी जड़ दी. भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो अपने ग्रुप का टॉपर होगा. जिम्बाब्वे की बैटिंग इस वक्त भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाती नजर आ रही है. विक्रांत गुप्ता के साथ देखिए ये कवरेज.

In the match being played against Zimbabwe, Team India scored 186 runs while batting first. Suryakumar Yadav once again showed his batting skills here and gave a stormy fifty. If India wins this match, then it will be the topper of its group. Zimbabwe's batting seems to be faltering in front of the Indian bowling at this time. Watch this coverage with Vikrant Gupta.

Advertisement
Advertisement