इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव के दूसरे दिन शनिवार (5 नवंबर) को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने भी भाग लिया. धवन ने इस दौरान अपने करियर, फेवरेट मोमेंट्स को लेकर भी बात की. धवन ने कहा कि वह उम्र बढ़ने के साथ ही और निखर रहे हैं. शिखर धवन को हाल ही में पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. जब क्रिकेट नहीं खेलते तब क्या करते हैं शिखर धवन? इस वीडियो में देखें उनका जवाब.
On Saturday (November 5) the second day of India Today's conclave, the Indian team's star cricketer Shikhar Dhawan also participated. Dhawan talked about his career, and favorite moments. Dhawan said that he is getting better with age. Shikhar Dhawan has recently been appointed as the captain of the Punjab Kings. What does Shikhar Dhawan do when he doesn't play cricket? Watch his answer in this video.