भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा फिटनेस विवाद चुप्पी तोड़ी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन के वक्त पर रोहित अनफिट बताए गए थे. बाद में वो आईपीएल खेले तो लगा कि वो फिट हैं. अब 11 दिसंबर को रोहित का फिटनेस टेस्ट होना है. रोहित विवाद को ठीक से संभाला नहीं गया. देखें वीडियो.
The Indian team will kickstart the Australian tour with the three-match ODI series from November 27. Virat Kohli and company will take the field for the first time post-Covid halt in international cricket. Before that Virat Kohli speaks on Rohit Sharma fitness controversy. Watch the video to know more.