इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्लेयर आइसोलेशन में हैं. हालांकि, कोरोना के लक्षण खिलाड़ियों में नहीं हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद से ही खिलाड़ी छुट्टी पर थे. खिलाड़ियों को करीब 3 सप्ताह की छुट्टी मिली थी. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सलाह दी थी कि भीड़-भाड़ वाली जगह से बचें. लेकिन, सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में साफ देखा गया कि बीसीसीआई के इस सलाह को कई खिलाड़ियों ने नज़रअंदाज़ किया. कोई खिलाड़ी यूरो कप देखने गया तो कोई विम्बलडन प्रतियोगिता. कौन से खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं, ये अभी साफ नहीं किया गया है. देखें वीडियो.