scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia: Sydney में नस्लवाद की दस्तक, कैसे जंग जीतेगी Team इंडिया?

India vs Australia: Sydney में नस्लवाद की दस्तक, कैसे जंग जीतेगी Team इंडिया?

सिडनी में आज भारत के लिए दर्द भरा रहा. खिलाड़ियों को चोट लगती रही, साथ ही टीम को भी चोट लगती रही. खेल खत्म होने के लिए अब भारत इज्जत बचाने के लिए खेल रहा है. सिडनी में दो भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां हुई हैं. सिराज और बुमरा के साथ दर्शकों ने अभद्रता की है. भारतीय टीम तनाव में भी है. दरअसल तीसरे दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. चेतेश्वर पुजारा के बेहद डिफेंसिव रवैये ने भारत को दबाव में ला दिया. पुजारा ने 176 गेंद में 50 रन बनाए और धीमी पारी के इस दबाव से भारत निकल ही नहीं सका. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.

Advertisement
Advertisement