भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला आज खेला जाना है. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय चल रही हैं. भारत ने जहां तीनों मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मुकाबला जीता और उसके दो मैच बारिश से धुल गए. भारत ने भले ही ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी.