सिडनी में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज पर आज एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी की गई है. सिडनी में चल रहे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने अभद्र टिप्पणी की है. जिस पर टीम इंडिया ने सख्त नाराज़गी जताई है. विराट कोहली ने ट्वीट किया है और कहा है कि नस्लीय अभद्रता कतई स्वीकार नहीं की जाएगी. विराट ने कहा है कि इस मामले को तुरंत गंभीरता से लिया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की गई है. देखें वीडियो.
Virat Kohli reacts to the racist abuse of Mohammed Siraj at SCG cricket ground, Australia. Kohli says racial abuse completely unacceptable and offenders must be punished. The absolute peak of rowdy behaviour. Meanwhile, the incident is being probed by Cricket Australia and New South Wales police. Watch the video to know more.