अहमदाबाद के मोटेरा में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है. स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर है. 24 फरवरी को इसी स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच इस स्टेडियम का पहला मैच होगा. मोटेरा का यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया. बारिश में भी मैच के रद्द होने का खतरा नहीं होगा क्योंकि सॉइल ड्रेनेज सिस्टम से पिच आधे घंटे में ही फिर तैयार हो जाएगी. इसके अवाला और भी कई खूबियां हैं जो इस स्टेडियम को बेजोड़ बनाती है. वीडियो देखें.