कल दोपहर ढाई बजे दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम तैयार हो जाएगा. ये पिंक बॉल टेस्ट मैच है. मोटेरा के महा मुकाबले में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड है. भारत इंग्लैंड टेस्ट सिरीज का तीसरा मुकाबला होने जा रहा है. मोटेरा का मैदान मारने के लिए टीम इंडिया का जोश बढ़ा रही हैं. चेन्नई में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही हैं और अब मुकाबला है, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में. वो भी डे नाइट. जाहिर है, गेंद का गुलाबी रंग खिलाड़ियों के लिए एक नई तरह की चुनौती लेकर आएगा. मोटेरा स्टेडियम में 2012 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है. आखिरी टेस्ट भी इंग्लैंड और भारत की टीमों के बीच हुआ था जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था. वैसे इस मैदान पर खेले गए 12 टेस्ट में से भारत 4 जीता है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब इस मैदान पर करीब आठ साल बाद दोनों टीमें फिर आमने सामने हैं और टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड की हर कमजोरी पर वार करने की होगी. क्या होगी भारत की रणनीति, देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.