scorecardresearch
 
Advertisement

IND Vs ENG: Series के पांचवें टेस्ट पर संकट के बादल, सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य Corona Positive

IND Vs ENG: Series के पांचवें टेस्ट पर संकट के बादल, सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य Corona Positive

भारतीय क्रिकेट टीम में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इस बीच टीम में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये शख्स टीम के फिजियो योगेश परमार हैं. कोरोना का ये मामला शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले आया है. आज यानी गुरुवार को होने वाला टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन भी रद्द कर दिया गया है. अब अंतिम टेस्ट मैच को लेकर आशंका बन गई है. जूनियर फिजियो योगेश परमार के पॉजिटिव आने से टीम के पास अब एक भी फिजियो नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

BCCI president Sourav Ganguly is unsure whether the fifth and final Test against England, scheduled from Friday, will go ahead or not. India cricket team's junior physio Yogesh Parmar has tested positive for Covid-19, forcing the team to cancel its practice session ahead of the fifth Test against England. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement