भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले आज नॉर्टिंघम में मौसम के मिजाज कुछ ठीक नहीं है. लगातार बारिश और ठंड से मैच के धुलने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में आजतक ने बात की क्रिकेटर हरभजन से और चर्चा की हर उस बात पर जो कल के मुकाबले से जुड़ी हुई है.
In ICC World Cup 2019, India and New Zealand will take on each other on Thursday. India has won first two matches and New Zealand has won their first three matches. But the miserable weather of Nottingham could make problem in match between india and Kiwis. Meanwhile AajTak talked with cricketer Harbhajan Singh on look at Match Preview, Prediction, Pitch and Weather.