scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक अड्डा: कैसे ड्रॉ हुआ Kanpur Test, क्या रहे प्रमुख कारण? देखें पूरी चर्चा

आजतक अड्डा: कैसे ड्रॉ हुआ Kanpur Test, क्या रहे प्रमुख कारण? देखें पूरी चर्चा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो गया है. पूरे पांच दिन चला ये टेस्ट मैच अपने आखिरी ओवर तक खेला गया, जीत टीम इंडिया के खाते में आ ही गई थी लेकिन अंत में कुछ ऐसा हुआ कि नतीजा ड्रॉ निकला. खास बात ये भी रही कि टीम इंडिया के हाथ से जिस जोड़ी ने जीत छीनी वो भी एक भारतीय जोड़ी ही थी. आखिरी घंटे में मैच का माहौल पूरी तरह दिलचस्प हो गया था, जब एक-एक बॉल पर ग्राउंड में बैठे दर्शक शोर मचा रहे थे. आजतक अड्डा के इस एपिसोड में कानपुर टेस्ट के ड्रॉ होनी के कारणों पर विस्तार से चर्चा की. देखिए.

Advertisement
Advertisement