scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Test में टीम India के सभी खिलाड़ी निगेटिव, अगले टेस्ट मैच के लिए Sydeny रवाना

Corona Test में टीम India के सभी खिलाड़ी निगेटिव, अगले टेस्ट मैच के लिए Sydeny रवाना

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आए हैं. दरअसल, पांच भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था. इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ शामिल थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए थे. भारतीय टीम आज (गुरुवार) मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी रवाना होगी. टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

India players rounded off what was one of the toughest weekends for them on Australian soil on this tour by testing negative for the coronavirus. In the midst of unwanted media scrutiny after five India players -- Rohit Sharma, Prithvi Shaw, Rishabh Pant, Shubman Gill and Navdeep Saini -- had gone to a restaurant in Melbourne, they have all shown that all necessary protocols were followed. Watch the video.

Advertisement
Advertisement